राजा रघुवंशी मर्डर केस ने केवल दो परिवारों को चोट नहीं दी, बल्कि इंदौर से 2200 किलोमीटर दूर एक राज्य भी इस चोट के दर्द को सह रहा है. ये राज्य है मेघालय, जहां की राजधानी शिलांग में (Meghalaya’s tourism immersed) सोनम और राजा रघुवंशी अपना हनीमून मनाने गए थे. राजा की हत्या के बाद से मेघालय में टूरिज्म घट गया है. पर्यटकों के आने की संख्या भी कम हो गई है. लोग मेघायल को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. काफी होटलों में बुकिंग कैंसल हो गई है, जिससे यहां के स्थनीय लोग काफी निराश हैं.
दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उसकी पत्नी सोनम ने मेघालय चुना और साजिश के तहत राजा को हनीमून के बहाने शिलांग लेकर आई. यहां विजाग में सुपारी किलर्स के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से पूरे मेघालय में जैसे एक तूफान आ गया हो. मेघालय सुरक्षित नहीं है. इस बात की अफवाह पर लोगों ने मेघालय आने में कमी कर दी है.
इसे भी पढ़ें – दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोल वापस लौटे सांसदों से पीएम मोदी की मुलाकात, क्यों नहीं पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी?
शिलांग के अल्पाइन होटल के मैनेजर सचिन का कहना है कि इस घटना के बाद से होटल इंडस्ट्री पर फर्क पड़ा है. 5 से 10 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई है और नई बुकिंग कम आई है. काफी नुकसान हो रहा है. सचिन का कहना है कि मेघालय पूरी तरह सुरक्षित है और इसे बदनाम करने की साजिश की गई है.
Meghalaya’s tourism immersed – वहीं मेघालय टूरिज्म फोरम के एग्जीक्यूटिव मेंबर कमल अग्रवाल का भी कहना है कि मेघालय टूरिज्म पर काफी असर पड़ा है. होटल बुकिंग कैंसिल हो रही है. कुछ हल्का-फुल्का नुकसान टूरिज्म इंडस्ट्री को हुआ है. राजेश का भी कहना है कि ये बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है.