अमृतसर: पूर्व क्रिकेटर, टी.वी. पर्सनालिटी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने टी.वी. इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभवों और कुछ विवादों को (Navjot Sidhu in headline) लेकर बड़ा खुलासा किया है। सिद्धू ने दावा किया है कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ जैसे शो को नई पहचान दिलाई और कपिल शर्मा को उनके इंडिपेंडेंट शो की राह भी उन्हीं की बदौलत मिली। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि ‘जब मैं ‘बिग बॉस’ में गया था, तब शो की टी.आर.पी. काफी कम थी। मेरे जाने के बाद शो को नई ऊर्जा मिली और लोगों का ध्यान खिंचा। मैं वहां तीन महीने रहा और उसी दौरान शो का ग्राफ ऊपर चढ़ा।
कपिल शर्मा को मिला फायदा
उन्होंने कहा कपिल शर्मा का, जो शो आज घर-घर में जाना जाता है, उसका फॉर्मेट पहले मेरे नाम से शुरू हुआ था। मैं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गैस्ट नहीं, बल्कि स्थायी चेहरा था। लोगों को मेरी हंसी, मेरी शायरी और मेरी बातों से मजा आता था, पर एक समय ऐसा आया, जब सियासत और साजिशों के चलते मुझे शो से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा को आज जो मुकाम मिला है, उसमें उनका अहम योगदान रहा है। अगर मैंने उस समय शो को सपोर्ट न किया होता तो यह फॉर्मेट इतना हिट न होता।
राजनीति में भी साजिशों का शिकार
सिद्धू ने अपने राजनीतिक सफर को लेकर भी कई बातें सांझा कीं। उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में आए, तब उन्हें बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें साजिशों का अहसास हुआ। राजनीति (Navjot Sidhu in headline) में साफ बोलने वालों को पसंद नहीं किया जाता। मैंने हमेशा सच बोला, इसलिए मुझे किनारे किया गया।