प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें दुनियाभर का दौरा करके आए लगभग सभी सांसदों ने भाग लिया. वहीं AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (PM Modi meet MPs) इस बैठक में शामिल नहीं हुए. ओवैसी की इस गैरहाजिरी ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए. क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से ही ओवैसी सरकार का साथ देते नजर आए, लेकिन अंत में जाकर ऐसा क्या हुआ कि ओवैसी पीएम के साथ बैठक में ही शामिल नहीं हुए?
PM Modi meet MPs – दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने डेलिगेशन समूह के उन सभी सदस्यों से मुलाकात की जो दुनियाभर में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष रखकर वापस लौटे. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा पीएम ने सभी का व्यक्तिगत रूप से आभार जताया.
इसे भी पढ़ें – ये न्यायपालिका को नियंत्रित करने का इनडायरेक्ट तरीका… जस्टिस यशंवत वर्मा को लेकर क्या बोले कपिल सिब्बल
ओवैसी ने बताया गैरहाजिरी का कारण
डेलिगेशन की इस बैठक में ओवैसी की गैरहाजिरी ने उन पर कई सवाल खड़े कर दिए. लोगों के सभी सवालों का जवाब देते हुए ओवैसी ने बैठक में शामिल न होने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि मैं देश से बाहर हूं. मुझे मेडिकल इमरजेंसी के कारण दुबई जाना पड़ा. मेरे रिश्तेदार और बचपन के दोस्त की तबीयत खराब होने के कारण मुझे अचानक जाना पड़ा. मैंने अपने प्रतिनिधिमंडल के नेता बैजयंत पांडा को इस बारे में सूचित कर दिया था. उन्होंने लोगों को स्पष्ट किया कि बैठक में न शामिल होना उनकी व्यक्तिगत मजबूरी थी, न की वह राजनीतिक कारणों की वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi did not attend the all-party delegation meeting with PM Modi this evening.
In a phone conversation with ANI, he says, “I am out of the country. I had to go to Dubai due to a medical emergency. I had to go suddenly due to the ill health of my pic.twitter.com/eumCzrRyu4
— ANI (@ANI) June 10, 2025