इजराइल ने शनिवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए थाई शख्स का शव बरामद कर लिया है. वहीं इजराइल की सेना ने गाजा पर अपना हमला जारी रखा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में पिछले 24 घंटों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि थाई नागरिक नट्टापोंग पिंटा कृषि में काम करने के लिए इजराइल आया था. इजराइल की सरकार ने कहा कि उसे किबुत्ज़ नीर ओज से (Israeli attack on Gaza) पकड़ा गया और युद्ध की शुरुआत में ही मार दिया गया, जो 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था.
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दो अन्य नागरिकों के शव अभी बरामद नहीं किए गए हैं. थाई लोग बंदी बनाए गए विदेशियों का सबसे बड़ा समूह थे. कई लोग दक्षिणी इजराइली किबुत्ज़िम और शहरों के बाहरी इलाकों में रहते थे, जो हमले में सबसे पहले प्रभावित हुए. विदेश मंत्रालय के अनुसार, युद्ध के दौरान 46 थाई लोग मारे गए हैं.