भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश को इंदौर मेट्रो समेत कई विकास कार्यों की सौगात दी। PM मोदी ने राजधानी भोपाल में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर (Indore metro started) महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भागीदारी के दौरान इंदौर मेट्रो रेल सेवा का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सतना और दतिया हवाईअड्डे का भी लोकार्पण किया। उन्होंने अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में डाक टिकट और 300 रुपए का सिक्का जारी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्मारक सिक्का और डाक टिकट’ जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से एक क्लिक के जरिए इंदौर मेट्रो और नवनिर्मित दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
Indore metro started – जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सभी परियोजनाएं मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ाएंगी, विकास को गति देंगी और रोजगार के कई नए अवसर पैदा करेंगी।” अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका नाम सुनते ही गहरी श्रद्धा का भाव जाग उठता है।
“वे इस बात की प्रतीक हैं कि जब जनता की इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय हो तो सबसे विपरीत परिस्थितियों को भी पार करके उल्लेखनीय परिणामों में बदला जा सकता है। सदियों पहले, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, ऐसे महान कार्य करना, जिनके बारे में आने वाली पीढ़ियां हमेशा बात करती रहें, कोई आसान काम नहीं था।” पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारी संस्कृति और मंदिरों पर हमला हो रहा था, तब लोकमाता ने उनकी रक्षा और संरक्षण का बीड़ा उठाया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर सहित देशभर में अनगिनत मंदिरों और तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। यह मेरा सौभाग्य है कि जिस काशी में लोकमाता अहिल्याबाई ने इतने विकास कार्य किए, उसी काशी ने मुझे भी सेवा करने का अवसर दिया है।”