भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को मॉडल बनाने के सुनहरे सपने दिखाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर घर से (Zubair implicate minor in love trap) भगाकर रतलाम ले गया। फिर उसने नाबालिग पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। साथ ही उसका नाम तक बदल दिया।
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी शनिवार को ढाई घंटे भोपाल में रहेंगे, 45 मिनट महिलाओं को करेंगे संबोधित
Zubair implicate minor in love trap – नाबालिग के घर से गायब होने के बाद स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार रात को नाबालिग को रतलाम से बरामद कर लिया। नाबालिग ने स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अपहरण की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
स्कूल छात्रा है नाबालिग, मॉडल बनना चाहती है
- थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर का कहना है कि अभी तक अपहरण की ही शिकायत की गई है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा है, जिसे मॉडलिंग करना पसंद है। उसकी पहचान ऐशबाग निवासी जुबैर से हुई थी।
- जुबैर ने नाबालिग को बताया कि वह मॉडलिंग एजेंसियों से जुड़ा है और उसे बड़ी मॉडल बनवा सकता है। नाबालिग उसकी बातों से प्रभावित हो गई और दोनों की दोस्ती हो गई। 25 मई को वह नाबालिग को उसके घर से ले गया था।