पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और (famous Punjabi singer) म्यूजिक प्रोड्यूसर Sukh-E Muzical Doctorz शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉग टर्म गर्लफ्रेंड ऐला से शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Sukh-E ने हिंदू और सिख दोनों रीति-रिवाजों के (famous Punjabi singer) अनुसार शादी की है। इसकी तस्वीरें उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस मौके पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भी मौजूद थे। आपको बता दें कि Sukh-E ने कई गीत मशहूर गाने जिनमें ‘कोका’, ‘मोरनी’, ‘वाह वी वाह’, आदि शामिल हैं जो लोगों द्वारा अभी तक खूब पसंद किए जा रहे हैं।
