कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी में एक महिला की गोद भराई की रस्म चल रही थी. लेकिन इसी बीच महिला के पति की मौत हो गई और खुशियां मातम में बदल गईं. महिला के पति को अचानक (husband dies during baby shower ceremony) से दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. महिला सात महीने की गर्भवती है और दो महीने बाद दोनों पति-पत्नी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पति की मौत हो गई.
ये मामला जामखंडी से सामने आया है, जहां 33 वर्षीय सतीश की पत्नी गर्भवती हैं. उनकी पत्नी की गोदभराई की रस्म के लिए पारंपरिक समारोह का आयोजन किया गया. पत्नी 7 महीने की गर्भवती है. सतीश अपने आने वाले बच्चे के लिए बेहद खुश था. वह हंसते-मुस्कुराते कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का अभिवादन कर रहा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.