राजस्थान के जयपुर की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक चोर की गिरफ्तारी की है. चोर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से की गई है. आरोपी ने गांधी नगर थाना इलाके के यूनिवर्सिटी रोड के (groom turned out to be thief) जेकेडी लैण्डमार्क बिल्डिंग के फ्लैट में नौकर बन बुजुर्ग दंपती की सेवा के बहाने सोने के जेवर चोरी किए. इस संबंध में 12 अप्रैल को एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. आरोपी की पहचान संदीप चौधरी (25) के रूप में हुई है.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जेकेडी लैण्डमार्क बिल्डिंग में फ्लैट में रहती हैं. सामने उनके सास ससुर रहते हैं, उनकी सेवा के लिए संदीप चौधरी नाम के युवक को रखा था. उसने उनके घर से जेवर चोरी किए हैं. वहीं पुलिस से आरोपी को उसकी शादी से एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन और कंगन बरामद किए हैं.