उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इसमें एक युवती बाइक चलगा रहे युवक तो चप्पल से पीटती दिखी. युवक बाइक चला रहा था और युवती (girl took out slippers) उसे चप्पल से पीटे जा रही थी. तभी दाएं से तो कभी बाएं से. चप्पल पिटाई की ये घटना खुर्रम नगर इलाके की बताई जा रही है.
वीडियो में युवती के गुस्से में युवक को चप्पल से पीटने की घटना साफ दिख रही है. इस दौरान युवक बाइक चलाने में व्यस्त है. वीडियो को किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. 20 सेकंड के वीडियो में युवक 14 बार चप्पल से पिटता दिखा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, जबकि अन्य ने सार्वजनिक स्थान पर इस व्यवहार की निंदा की है.
girl took out slippers – कई यूजर्स ने तो घटना के पीछे के कारणों पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इस घटना का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है. लखनऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. खुर्रम नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए इस तरह के वीडियो को शेयर करने से बचें.