जालंधर : पंजाब सरकार ने लोगों को सरकारी सेवाएं और प्रमाणपत्र अब सस्ती दर पर घर बैठे उपलब्ध करवाने की सुविधा दी है। गवर्नेंस टू डोर स्टैप मॉडल मुहिम के अंतर्गत शुरू की ‘डोरस्टैप डिलीवरी’ सर्विसेज के तहत अब लोग केवल 50 रुपए का मामूली शुल्क अदा कर 406 प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ (406 facilities for just 50 rupees) अपने घर पर ही ले सकेंगे। पहले इसके लिए 120 रुपए सेवा शुल्क लिया जाता था। यह फैसला आम जनता, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि कोई भी नागरिक सरकारी सेवा से वंचित न रहे।
हालांकि उद्देश्य नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय, सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाना है। इस योजना के तहत, नागरिक टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके पूर्व नियोजित समय पर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पहले जहां लोगों को जन्म प्रमाणपत्र से लेकर जाति प्रमाणपत्र तक के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब महज एक कॉल पर ये सुविधाएं उनके दरवाजे पर पहुंच रही हैं। परंतु फिर भी अभी तक जिला जालंधर की बात करें तो फिलहाल केवल 35 से 40 लोग ही रोजाना डोर स्टैप सेवाओं का लाभ ले रहे है। ऐसा लगता है कि सरकार की तरफ से सेवा शुल्क कम करने के बाद लोग इस योजना का समुचित लाभ पाने को लेकर पहलकदमी करें।
406 facilities for just 50 rupees – जन्म/अनुपलब्धता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र में नाम जोड़ना, मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रतियां, जन्म प्रमाणपत्र में प्रविष्टि में संशोधन, मृत्यु अनुपलब्धता प्रमाणपत्र जारी करना, जन्म प्रमाणपत्र की अनेक प्रतियां, जन्म प्रमाणपत्र की देर से पंजीकरण, मृत्यु प्रमाणपत्र की देर से पंजीकरण, स्वास्थ्य से संबंधित मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन।