बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हेयर रिंस क्या होते हैं. हेयर रिंस एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जो बालों गहराई से साफ (make hair rins from amla) करने के अलावा नमी देता है यानी कंडीशनर का काम भी करता है. ये हेयर प्रॉब्लम जैसे बालों का झड़ना, बीच से कमजोर होकर टूटना, जैसी समस्याओं को भी कम करने में हेल्पफुल होता है. हेयर रिंस को अमूमन शैंपू करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. ये कंडीशनर की तरह ही होता है, लेकिन जहां कंडीशनर आपके बालों को सिर्फ शाइन देता है तो वहीं हेयर रिंस आपके बालों को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है .
मार्केट में वैसे तो कई तरह के हेयर रिंस मिल जाएंगे, लेकिन ये केमिकल युक्त होते हैं. घर पर नेचुरल चीजों से आप हेयर रिंस बना सकती हैं जो न सिर्फ बालों को गहराई से साफ करेगा बल्कि इससे आपके बाल घने-लंबे और शाइनी भी बनेंगे. पुराने समय से आंवला-शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल बालों को साफ करने के लिए किया जाता रहा है, इसलिए इस आर्टिकल में जानेंगे इन इनग्रेडिएंट्स से हेयर रिंस आप कैसे तैयार कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें – गर्मी में छाछ में मिलाकर पिएं गोंद कतीरा, शरीर को मिलेगी एनर्जी और ठंडक