राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसी (NIA) आतंकियों के लिए जांच में जुटी हुई है. NIA को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को NIA ने ISIS के दो फरार आतंकियों को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर NIA arrested two terrorist) लिया है. आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रुप में हुई है. ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के ISIS संगठन के स्लीपर सेल के रुप में काम करते थे. इन आंतकियों की तलाश NIA आईईडी टेस्टिंग मामले के आरोपी के रूप में 2023 से कर रही थी.
फरार होने की फिराक में थे आतंकी
NIA की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी भागने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आतंकी पिछले दो साल से जकार्ता में छिपे हुए थे. ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय इन आतंकियों को NIA ने दबोच लिया. एजेंसी के मुताबिक, अब्दुल्ला फैयाज और तल्हा खान पिछले दो साल से फरार थे. NIA को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.
इसे भी पढ़ें – ‘शक्ति हो तो दुनिया प्रेम की भाषा भी सुनती है…’, पाकिस्तान पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत
NIA की विशेष अदालत ने इन दोनों आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. कई दिनों ने NIA इन आतंकियों की तलाश कर रही थी. इतनी ही नहीं, बल्कि इन NIA arrested two terrorist) दोनों आतंकियों पर ऐजेंसियों ने 3-3 लाख का इनाम भी घोषित किया था. ये आतंकी देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे.