पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी महिला ने भारत से मदद मांगी है. ये मदद उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी (first wife pleaded from Karachi) को तबाह होने से रोकने के लिए मांगी है. महिला का आरोप है कि उसका पति मध्य प्रदेश के इंदौर में रहता है. वो उसे पाकिस्तान में छोड़ अब दिल्ली की लड़की से शादी करने जा रहा है. दोनों ने सगाई भी कर ली है.
युवक लंबे समय से मध्य प्रदेश इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर है. पांच साल पहले उसकी पाकिस्तान में कराची की महिला से शादी हुई है. वह एक बार पत्नी को भारत लेकर भी आया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया. महिला का आरोप है- तब से ही मैं पति के पास लौटने का इंतजार कर रही हूं. इस बीच मुझे पता चला कि मेरे पति ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है. वह जल्द ही उससे शादी भी कर लेगा. पीड़िता ने बाबत इंदौर में समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई है.