भारत और पाकिस्तान के बीच हफ्ते भर चले मिसाइल, ड्रोन हमलों और गोलीबारी के बाद अब संघर्षविराम है. इस बीच दोनों देशों ने एक दूसरे को पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी दी है. पर (people called claim of Pakistan army circus) दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए प्रेस कांफ्रेंस का खूब मजाब उड़ाया जा रहा है. एक ओर भारतीय सेना ने 100 आतंकियों को मारने, आतंकी ठिकानों को तबाह करने, पाकिस्तानी सेना के एयरबेस और 40 के करीब पाकिस्तानी जवानों के मारने की बात कही.
people called claim of Pakistan army circus – भारतीय सेना के प्रेस कांफ्रेंस के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उनको सेना का ये प्रेस कांफ्रेंस काफी जचा. अनुष्का सोहम बथवाल नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि शिव तांडव स्त्रोत से की गई शुरूआत अपने आप में एक कड़ा संदेश था. वहीं, पाकिस्तान के प्रेस कांफ्रेंस को भारतीय सेना के प्रेस कांफ्रेंस की नकल माना गया.
पाकिस्तानी सेना का प्रेस कांफ्रेंस ‘सर्कस’
पाकिस्तानी सेना की तरफ से सिरसा से दिल्ली तक को निशाना बनाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए. लोगों ने कहा कि पाक की सेना ने भारतीय सेना की नकल कर दावे तो बड़े-बड़े किए लेकिन उनके पास वीडियो, फुटेज या फिर फोटो उसके प्रमाण में नहीं था, जिससे वे ये साबित कर सके कि उनके दावे सही हैं. लोगों ने पाकिस्तानी सेना के प्रेस कांफ्रेंस को सर्कस कहा.
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भी उठाए कई सवाल
भारतीय सेना ने जेएफ 16 को नुकसान पहुंचाने का सबूत दिया. लोगों ने यह भी सवाल किया कि पाकिस्तानी लोग अपनी सेना के प्रेस कांफ्रेंस को क्यों नहीं साझा कर रहे हैं. क्योंकि वे भी जानते हैं कि ये स्कूली बच्चों की तरह झूठ से भरा हुआ था. इस पर स्काई न्यूज और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने भी पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठाने वाले रिपोर्ट्स बनाए हैं.