भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 26 से ज्यादा जगहों पर हमले की कोशिश (BSF action against terrorists) की है. भारत पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी.
पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की गई है. इसका वीडियो अब सामने आया है.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है. इसमें पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड की फुटेज है, जिसे BSF ने तबाह कर दिया है. ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे. पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में हमले की कोशिश कर रहा है. पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
BSF action against terrorists – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही पाकिस्तान कई गीदड़ भभकी भी दे रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई. इसके साथ ही पाक ने दिल्ली को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है. इसे भारतीय सेना ने और डिफेंस सिस्टम में नाकाम कर दिया है.