उत्तर प्रदेश के शामली में खाने में सलाद न देने की शिकायत करना दो ग्राहकों को भारी पड़ गया. कस्टमर की शिकायत से गुस्साए होटल संचालक और कर्मियों ने दो ग्राहकों के ऊपर (hotel operator did with customer) खौलता तेल उंडेल दिया. आरोप है कि बाद में उन दोनों के ऊपर नमक और मिर्च पाउडर भी डाला गया है. मिर्च के चलते एक ग्राहक की आंख में भी चोट लगी है. दोनों को ही गंभीर हालत हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पीडितों ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
hotel operator did with customer – जानकारी के मुताबिक, मौहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर अपने दोस्त आरिफ के साथ शनिवार देर रात कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गए थे. वहां दोनों ने खाने का आर्डर दिया. आरोप है कि खाना काफी देर बाद आया और कर्मियों ने सलाद नहीं दी. दोनों ने सलाद की मांग की तो होटल कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.