महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ मिल कर यह घातक कदम उठाया है. घटना से इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चारों ने फांसी लगाई थी. इस घटना की जानकारी तब हुई जब (bodies were hanging on noose) मृतक महिला का पति रात में ड्यूटी कर वापस घर लौटा.
पति ने जब घर का दरवाजा बंद पाया तो उसे खुलवाने की कोशिश की. जब उसने जबरन दरवाजा खोल घर के अंदर देखा तो चारों लोग फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. यह घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके में घटी है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.