लुधियाना : लुधियाना वासियों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शहर में नए निर्देश जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है। जानकारी के (new rules issued in city) मुताबिक, पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधराने कि लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते शहर की प्रमुख 8 सड़कों को नो-टॉलरेंस जोन घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये व्यवस्था करीब एक महीने के लिए लागू की गई है।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी है। गौरतलब है कि, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा दंडी स्वामी रोड पर का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें कहा कि अपना सामन व वाहन पीली लाइन के पीछे रखें। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर किसी ने नियमों का उल्लंघ किया तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
new rules issued in city – पुलिस कहना है कि, अवैध कब्जो के चलते सुबह शाम शहर में ट्रै्फिक समस्या रहती है। इस दौरान स्कूली बच्चों व काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी चल ते उक्त कदम उठाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि शहर के चौड़ा बाजार, साबुन बाजार व अन्य बाजारों में भी सख्त कदम उठाया जाएगा और सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।