अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. सोमवार सुबह उनका हवाई जहाज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (PM Modi and JD Vance meeting) दिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वेंस को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. अपनी यात्रा के पहले दिन वेंस ने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की.भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में जारी वार्ताओं के बीच दोनों नेताओं की ये मुलाकात हुई है.
इसे भी पढ़ें – 2023 के छात्रों ने मांगी JEE एडवांस में शामिल होने की इजाजत, SC ने दिया झटका
बता दें कि वेंस और उनका परिवार 4 दिवसीय भारत यात्रा पर भारत आया है. वेंस 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के बाद पिछले 12 साल में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. उनकी ये यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर व्यापक शुल्क लगाकर फिलहाल उसे स्थगित करने करने फैसला लिया है.