देशभर में आज रविवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ज्यादातर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम (swaminarayan jayanti was celebrated) किए गए. अक्षरधाम मंदिर में भी रामनवमी की पूजा की गई, साथ में आज ही भगवान स्वामीनारायण की जयंती भी मनाई गई.
swaminarayan jayanti was celebrated – भगवान श्रीस्वामीनारायण की जयंती इस साल 6 अप्रैल को मनाई गई. यह पर्व हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को पड़ता है. स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक स्वामीनारायण का जन्म उत्तर प्रदेश के छपैया गांव में हुआ था. स्वामीनारायण को हिंदू धर्म का एक प्रमुख संत माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि स्वामीनारायण श्रीहरि विष्णु के अवतार हैं. अपनी बाल्यावस्था से ही वह अद्भुत और अलौकिक चमत्कारों के प्रदर्शन की वजह से लगातार चर्चा में रहे. स्वामीनारायण को बचपन में घनश्याम के नाम से जाना जाता था, बाद में वह सहजानंद स्वामी के नाम से जाने गए.