उत्तर प्रदेश के हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसपर छात्राओं से दुष्कर्म करने और उनकी वीडियो बनाने के आरोप हैं. प्रोफेसर (Hathras’s havan professor caught) ने हैवानियत की हदें पार दी थीं. वह छात्राओं को एग्जाम में अच्छे नंबरों का लालच देकर उनके साथ दरिंदगी करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रोफेसर ने सात छात्राओं से सबंध की बात कुबूल की है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल भी कब्जे में लिया है. उसकी भी जांच की जा रही है.
Hathras’s havan professor caught – आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. हाथरस डीएम और एसपी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे. गुरुवार को पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही. आरोपी प्रोफेसर से पूछताछ जारी है. दरिंदा प्रोफेसर छात्राओं के साथ रेप कर उनकी वीडियो भी बनाता था. वह उन्हें परीक्षा में पास करने के साथ नौकरी दिलाने का भी लालच देता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने उसके ऊपर केस दर्ज किया. आरोपी प्रोफेसर की इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
पीसी बागला डिग्री कॉलेज में है चीफ प्रॉक्टर
प्रोफेसर रजनीश ने अपनी घिनौनी करतूत से शिक्षा महकमे को शर्मसार कर दिया है. उसकी हैवानियत से गुरु-शिष्य के रिश्ते पर दाग लगा है. आरोपी प्रोफेसर हाथरस के प्रतिष्ठित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर और भूगोल विभाग का अध्यक्ष है. आरोप है कि वह बीते 20 सालों से कॉलेज की छात्राओं को परीक्षा पास करने और सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर उनके साथ घिनौनी हरकतें करता था. वह उन छात्राओं के वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें धमकी भी देता था.
सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
प्रोफेसर की धमकी से पीड़ित छात्राएं खामोश रहती थीं. इस वजह से हैवान प्रोफेसर की हरकतें बढ़ती गईं. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसपर केस दर्ज किया. भनक लगते ही प्रोफेसर रजनीश फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान लिए, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी प्रोफेसर उन्हें अपने कमरे में बुलाता था. वह उन्हें अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देता था. फिर उन्हें नशीली दवा देकर बेहोश कर उनके साथ रेप करता था. आरोप है कि प्रोफेसर उनके फोटो खींचता और वीडियो बना लेता था.