गुजरात विधानसभा चुनाव में दो साल से भी ज्यादा समय है, लेकिन सियासी तपिश अभी से ही बढ़ने लगी है. पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां (PM Modi And Rahul Gandhi) वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, शुक्रवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी गुजरात दौरा शुरू हुआ है. ये सियासी इत्तेफाक ही है जो पीएम मोदी और राहुल गांधी एक समय गुजरात में होंगे. ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कैसे गुजरात सियासी एपिसेंटर बन गया है?
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो चुके हैं. दादर नगर हवाले और दमन दीव के बाद पीएम मोदी शुक्रवार शाम गुजरात पहुंचेंगे. पीएम मोदी पहले सिलवासा में नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 2580 करोड़ रुपये से अधिक की विकास की योजनाओं का उद्घाटन व शिलांयास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम को गुजरात पहुंचेंगे, जहां शुक्रवार-शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले भी 2-3 मार्च को वह वन्यजीव दिवस पर कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. तब उन्होंने जंगल सफारी का भी आनंद लिया था. अब वो फिर से दो दिन गुजरात में रहेंगे.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री गुजारत में ‘सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ का आगाज करेंगे. इसके बाद सूरत में उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगे. महिला दिवस पर पीएम मोदी शनिवार को नवसारी पहुंचेंगे, जहां पर लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे. इसमें 1.1 लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी. यह कार्यक्रम पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा, क्योंकि कानून-व्यवस्था के सभी पहलुओं के साथ-साथ कार्यक्रम की व्यवस्था भी महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संचालन किया जाएगा.
PM Modi And Rahul Gandhi – महिला दिवस पर होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब ढाई हजार महिला पुलिस कर्मियां संभालेगी. कार्यक्रम की जिम्मेदारी कुल 2,165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला पीआई, 61 महिला पीएसआई, 19 महिला डिप्टी एसपी, पांच महिला डीएसपी, एक महिला आईजीपी और एक महिला एडीजीपी संभालेंगी. पीएम मोदी इन लखपति दीदियों से संवाद करेंगे.
राहुल गांधी का गुजरात दौरा
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा व न्याय यात्रा के बाद जनसंपर्क का अपना अभियान चालू रखा है. फिर चाहें वह संसद में या अपने विभिन्न दौरों पर उनका मेल मुलाकात का कार्यक्रम करते रहे हैं. गुरुवार को जहां राहुल गांधी मुंबई के धारावी इलाके में थे तो शुक्रवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. राहुल ने मुंबई में धरावी में अलग-अलग काम करने वाले लोगों से मिले. बीएससी चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी का यह धारावी दौरा काफी अहम समझा जा रहा है.
गुजरात कैसे बना सियासी एपिसेंटर
गुजरात बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए सियासत का एक बड़ा एपिसेंटर बनता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद संसद में बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कहा था कि न सिफ इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, बल्कि आने वाले समय में कांग्रेस गुजरात भी जीत कर दिखाएगी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. गुजरात बीजेपी की सियासी प्रयोगशाला बन चुकी है और तीन दशक से उसका कब्जा बरकरार है.