बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किया तो उसके दूसरे दिन पार्टी से बाहर का (after the action on Mayawati’s nephew) रास्ता दिखा दिया. भतीजे के बाद अब मायावती की गाज अपने भाई पर गिरी हैं. उन्होंने आनंद कुमार को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया है. अब वे केवल उपाध्यक्ष रहेंगे. नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंपी गई है.
मायावती ने X पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब वह पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मायावती के निर्देशन में काम करेंगे.
उन्होंने आगे लिखा इसके साथ ही, सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
after the action on Mayawati’s nephew – मायावती ने इससे पहले बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था. मायावती इन दिनों फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बीते दिनों उन्होंने योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया था.
72 घंटों में बदला मायावती ने अपना फैसला
मायावती ने रविवार को ही अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे. महज 3 दिन यानी कि 72 घंटों के भीतर बीएसपी सुप्रीमो ने अपना फैसला पलट दिया है. ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मायावती इन दिनों अपने फैसलों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं.