महाराष्ट्र के नासिक में एक कैफे में गलत काम हो रहे थे, जिसकी कई दिनों से शहर में चर्चा थी, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज किया. इसके बाद जब कैफे की जानकारी विधायक (dirty game was running in this cafe of Nashik) देवयानी फरांडे को हुई तो वह कैफे पर छापा मारने पहुंचीं. उनके पीछे-पीछे पुलिस भी पहुंची. वहां कई लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
dirty game was running in this cafe of Nashik – नासिक जैसे सांस्कृतिक शहर के कैफे में गलत काम चल रहा था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि अब जब इस मामले की जानकारी भारतीय जनता पार्टी की विधायक देवयानी फरांडे को मिली और वह मौके पर पहुंची. उन्होंने खुद कैफे पहुंचकर वहां छापा मारा तो पुलिस भी पहुंच गई. विधायक देवयानी फरांडे कैफे में पहुंची और कैफे का आलम और वहां हो रहे काम को देखकर वो हैरान रह गईं.
हर घंटे के हिसाब से कमरे का चार्ज
राज्य के कई शहरों में कैफे खोले जा रहे हैं और वहां लड़के-लड़कियों को एंट्री दी जा रही है. ज्यादातर कैफे में हर घंटे के हिसाब से चार्ज लेकर लड़के-लड़कियों को कमरे दिए जा रहे हैं. कमरों में अंधेरा करने के लिए पर्दे लगाये जाते हैं. राज्य पुलिस प्रणाली इन सभी बातों को जानती है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. विधायक देवयानी फरांडे को नासिक के ‘ए’ मोगली नाम के कैफे में अनियमितताओं की जानकारी मिली थी, जहां वह खुद पहुंची और छापा मारा.
100-200 रुपये में कमरे
देवयानी फरांडे को कैफे पहुंचने पर पता चला कि वहां युवा लड़के-लड़कियों को 100 से 200 रुपये में कमरे दिए जा रहे हैं. विधायक फरांडे के मौके पर पहुंचने पर पुलिस भी कैफे में पहुंच गई थी. पुलिस ने एक कैफे में अश्लील हरकतें करने के आरोप में कई लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. अब हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियों के माता-पिता को थाने बुलाया जाएगा और समझाया जाएगा.