मोगा : पंजाब पुलिस और गैंगस्टर गुरदीप सिंह माना के बीच मुठभेड़ हुई है। गैंगस्टर गुरदीप सिंह ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस बीच, गुरदीप सिंह माणा घायल (Encounter of young man caught with BMW) हो गए हैं और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह माना को पुलिस पार्टी ने गत दिनों 400 ग्राम हेरोइन व BMW गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गुरदीप ने बताया कि उसने हथियार नहर के किनारे एक पेड़ के नीचे छिपा रखा था।
आज जब पुलिस टीम उसे हथियार बरामद करने के लिए अपने साथ ले गई तो चुहड़ चक्क लिंक रोड के पास गुरदीप ने हथियार निकाल लिया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गुरदीप ने 2 गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी 5 गोलियां चलाईं। उनमें से एक ने गुरदीप के पैर पर वार कर उसे घायल कर दिया।
Encounter of young man caught with BMW – गुरदीप को घायल अवस्था में मोगा के सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाज के बाद गुरदीप से आगे की पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें कि गुरदीप सिंह माना के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 42 मामले दर्ज हैं।