भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया है. बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए RBI ने शानदार प्लान बनाया है. 7 फरवरी 2025 को RBI ने घोषणा की कि भारतीय बैंकों के लिए (RBI Takes This Big Step) एक विशेष इंटरनेट डोमेन ‘bank.in’ और गैर-बैंक वित्तीय संस्थाओं के लिए ‘fin.in’ होगा. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि ‘bank.in’ के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 से शुरू होगा. उसके बाद ‘fin.in’ को भी लागू किया जाएगा. पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
पेमेंट सर्विसेज में बढ़ेगा भरोसा
इस कदम से साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलेगी. इससे डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेज में भरोसा बढ़ेगा. इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) को इस डोमेन का विशेष रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा RBI ने क्रॉस-बॉर्डर ‘कार्ड नॉट प्रेजेंट’ (CNP) ट्रांजेक्शन के लिए भी निर्णय लिया है.
अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी नियम होंगे लागू
RBI Takes This Big Step – यह सुरक्षा व्यवस्था अब केवल घरेलू ट्रांजेक्शन के लिए अनिवार्य है. जल्द ही इसे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी लागू किया जाएगा. RBI जल्द ही इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करेगा. इस कदम से डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी की घटनाएं को कम किया जा सकेगा. पिछले कुछ सालों में धोखाधड़ी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि RBI कि तरफ से और भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाए
विशेष इंटरनेट डोमेन की तैयारी
RBI ने घोषणा की कि भारतीय बैंकों के लिए एक विशेष इंटरनेट डोमेन ‘bank.in’ और गैर-बैंक वित्तीय संस्थाओं के लिए ‘fin.in’ होगा. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि ‘bank.in’ के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 से शुरू होगा. इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) को इस डोमेन का विशेष रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाएगा. 7 फरवरी 2025 को RBI ने घोषणा कर इस बात कि जानकारी दी है.