नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र और भाजपा की अन्य राज्यों की सरकारों पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि अगर इस बार चुनाव में फिर से अरविंद केजरीवाल को नहीं जिताया तो दिल्ली वालों का
हाल बिजली के बिल और कटौती में उत्तर प्रदेश (Atishi On BJP) और बीजेपी की अन्य राज्यों की सरकारों जैसा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया चेहरा, चार मंत्रियों को दोबारा मौका
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के कनेक्शन के दाम ढाई सौ गुना बढ़ा दिए हैं। जो गरीब परिवार 1 किलो वाट के छोटे-छोटे कनेक्शन लेते हैं, पहले वो मात्र 1200 रुपए देते थे। उसको बढ़कर अब 3000 कर दिया है। यानि ढाई सौ परसेंट की वृद्धि। अगर किसी का 5 किलो वाट का बिजली का कनेक्शन है, जो दिल्ली में रहने वाले आम मिडिल क्लास लोगों के लिए एक सामान्य बात है। उस 5 किलो वाट बिजली के कनेक्शन के दाम को यूपी सरकार ने 118 परसेंट बढ़ा दिया है।
इसे भी पढ़ें – DUSU चुनाव के लिए 15 से ज्यादा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मतदान 27 सितंबर को
Atishi On BJP – आतिशी ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार ने इस साल गर्मी के मौसम में उसके सबसे हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में, नोएडा में, गाजियाबाद में और साहिबाबाद में लंबे-लंबे पावर कट और सबसे महंगी बिजली दी है। यही कारण है कि दिल्ली वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनकर लेकर आएं और उन्हें फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं।आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का मॉडल 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली है। इस साल दिल्ली में 19 जून को 8400 मेगावाट की पीक डिमांड पर भी दिल्ली में लोड शेडिंग नहीं हुई। दिल्ली में पावर कट नहीं लगा।