नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Kejriwal Will Give Up All Govt Facilities) ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी की तरह रहेंगे। वह 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। उन्हें मिली सुरक्षा एवं अन्य सरकारी सुविधाओं को भी वे छोड़ेंगे। उन्होंने केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इस पर चिंता जताई है।
इसे भी पढ़ें – आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायकों के सामने केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव
संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में मिलने वाली सभी सुविधाओं को छोड़ेंगे। ऐसा देखने में आता है कि नेता पद छोड़ने के बाद भी उन सुविधाओं को पाने के लिए वर्षों तक लड़ाई लड़ते हैं। अपने सरकारी आवास तक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते। अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर कई बार हमला हो चुका है। उनकी सुरक्षा को खतरा है। इसलिए पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें सुरक्षा रखने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने सरकारी सुरक्षा छोड़ने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें – AAP ऑटो विंग ने बुराड़ी में ऑटो वालों से किया संवाद, केजरीवाल सरकार के गिनाये काम
Kejriwal Will Give Up All Govt Facilities – संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता बहुत दुखी और गुस्से में है। लोग पूछ रहे हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा देने की जरूरत क्या थी। उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सेवा की है। ऐसे में उनको इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, लेकिन दो साल से भाजपा लगातार केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए, जबकि एक भी रुपये का सबूत अब तक नहीं मिला है।