नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में बुधवार को (Three BJP Councillors Suspended) विपक्ष ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या और नालों की सफाई, मेयर चुनाव कराने जैसे मुद्दों पर जमकर विरोध किया। इस बीच सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे पर कई मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। मेयर शैली ओबरॉय ने विपक्ष के विरोध को देखते हुए दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। साथ ही भाजपा के 3 पार्षदों को सनद की तीन बैठकों के लिए निलंबित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – निगम की बैठक में बड़ा फैसला, भलस्वा डेयरी को आवासीय कॉलोनी में बदलने का प्रस्ताव पास
Three BJP Councillors Suspended – मेयर के पहुंचने पर भाजपा ने सदन में नारेबाजी की। सदन में मेयर शैली ओबरॉय पर लेट आने का आरोप लगाते हुए नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और भाजपा पार्षदों ने विरोध शुरू किया। भाजपा के पार्षदों ने मेयर पर कई आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही पोस्टर और बैनर भी लहराए। भाजपा के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर और आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में एससी समुदाय से मेयर का चयन किया जाना है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के मोती नगर में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, हजारों मरीजों को मिलेगा फायदा
नेता सदन ने भाजपा के पार्षदों पर आरोप लगाया कि भाजपा ने शोक प्रस्ताव के दौरान भी हंगामा जारी रखा। यह बेहद निंदनीय है। मेयर ने सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा के पार्षदों से विरोध बंद कर अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया। सदन की कार्यवाही को चलने के लिए कहा। इसके बाद दोपहर 3.32 बजे के दौरान मेयर ने भाजपा के गजेन्द्र दराल, अमित नागपाल, पंकज लूथरा पार्षदों को मेयर ने तीन हाउस मीटिंग के लिए निलंबित कर दिया।