नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुधवार को हुई। इसमें राजधानी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या और नालों में साफ सफाई के मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा देखा गया। सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे पर कई मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए।आलम यह कि (Bhalaswa Dairy Will Become Residential Colony) मेयर शैली ओबरॉय ने भाजपा के तीन पार्षदों को तीन हाउस मीटिंग के लिए निलंबित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के मोती नगर में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, हजारों मरीजों को मिलेगा फायदा
इस बीच एमसीडी सदन की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में भलस्वा डेयरी को भलस्वा आवासीय कॉलोनी में बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव से भलस्वा डेयरी कॉलोनी में रहने वाले निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले बीते दिनों नगर निगम प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर भलस्वा डेयरी कॉलोनी में डेयरी प्लॉटों पर रिहायशी, व्यवसायिक तरीके से अवैध निर्माण करने के खिलाफ नोटिस भेजा था। साथ ही निगम प्रशासन, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए भी पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये विष्णु मित्तल नें दिया एयर कंडीशनर
Bhalaswa Dairy Will Become Residential Colony – बताया जाता है कि बुधवार को सदन में आम आदमी पार्टी की भलस्वा वार्ड से पार्षद टीमसी शर्मा ने भलस्वा डेयरी को आवासीय कॉलोनी में परिवर्तित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह प्राइवेट मेंबर रेजुलेशन के रूप में लाया गया। इस पर दो पार्षद अजीत सिंह यादव, जोगिंद्र सिंह ने प्रस्ताव में सहमति जताई। हालांकि भाजपा का कहना है कि भलस्वा डेयरी मामले में आम आदमी पार्टी केवल राजनीति कर रही है।