Samrala Bus Accident : पंजबा में एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के समीप समराला के एक गांव में सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्राले से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में दो लोगों की जान चल गई। वहीं, करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
केदारनाथ धाम जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार बस में सवार लोग इंदौर के रहने वाले हैं। और केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए हरिद्वार से अमृतसर की ओर जा रहे थे। इस दौरान बुधवार सुबह करीब 5 बजे चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्राले से बस टकरा गई। हादसे के तुंरत बाद गांवों के लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उन्हें समराला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। जिनकी पहचानमीनाक्षी और सरोज बाला के रुप में हुई है।