पंजाब में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। मई के महीने में ही लोगों को जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पंजाब के ज्यादातर इलाकों में तापामन 40 डिग्री के पार हो चुका है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिला। वहीं, बठिंडा में तो दिन का का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल कल अमृतसर में करेंगे मेगा रोड शो, पंजाब में चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत
शुक्रवार और शनिवार को इन जिलों में चलेगी लू
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में शुक्रवार को अधिकतर हिस्सों में लू चलेगी। साथ ही अगले दो दिनों के अंदर तापमान में दो डिग्री की और वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही शनिवार को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा व मानसा में भी लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
अलगे दो सप्ताह भी कम होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में एक मार्च 2024 से लेकर अब तक तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बीते एक सप्ताह में भी यह सामान्य के मुकाबले 64 फीसदी कम रही है। आंकड़ों के मुताबिक 4.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले केवल 1.7 एमएम की बारिश हुई है। विभाग ने अगले दो हफ्तों में भी बारिश कम रहने की आशंका जताई है।