लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा करने वाले हैं। जहां वे पंजाब में एक मेगा रोड शो के साथ चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। यह मेगा रोड शो गुरूवार शाम अमृतसर में आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
हरमिंदर साहब में भी होंगे नतमस्तक
जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुरुवार शाम छह बजे शुरू होने वाले रोड शो का हिस्सा होंगे। रोड शो के बाद केजरीवाल श्री हरमिंदर साहब को नमन करेंगे। जहां दिल्ली में आप कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। तो वहीं, पंजाब में दोनों पार्टियां अपने दम पर ही चुनाव मैदान में उतरी हैं।