नई दिल्ली : भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर (BJP Protest Over Kejriwal’s Resignation) करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट
बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को चोट लग गई। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, दिल्ली भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़ ने आरएमएल अस्पताल में अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, महंगे-महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च करके अरविंद केजरीवाल माहौल तो बना सकते हैं लेकिन सच्चाई नहीं बदल सकते। सच्चाई ये है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में चोरी की है।
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव से पहले AAP का ‘जेल का जवाब वोट से’ चुनाव अभियान शुरू
BJP Protest Over Kejriwal’s Resignation – बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति 2021 से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।