Farmers Protest : किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट बंद की अवधि अब और बढ़ा दी गई है. पहले 13 फरवरी तक इंटरनेट बंद की घोषणा की गई थी. वहीं, अब हरियाणा में 15 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही 15 जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें –Farmers Protest: पुलिस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर कड़ी की सुरक्षा
15 जिलों में धारा 144 लागू
हरियाणा की सभी सीमावर्ती जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है.अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत, झज्जर, पंचकूला, जींद, हिसार सहित 15 जिलों में धारा-144 लगा दी गई है. अर्ध सैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की 114 कंपनियों ने मोर्चा संभाला हुआ है.
इसे भी पढ़ें – किसानों का दिल्ली कूच, एक महीने के लिए धारा 144 लागू , कटीले तार और सीमेंट बैरिकेड लगाए गए
अस्थाई जेलें भी बनाई गई
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्ध सैनिक बलों की 64 कंपनियों तथा हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियों को दंगा प्रतिरोधी उपकरणों के साथ सीमावर्ती तथा संवेदनशील जिलों में तैनात हैं. इसके साथ ही अस्थाई रूप से तीन जेलें भी बनाई गई हैं.