पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी खबरे सामने आ रही है. वहीं, इसके साथ ही उनकी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा से भी तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं. जानकारी के अनुसार शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है. शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
इसे भी पढ़ें – Chandigarh Mayor Election स्थगित, राघव चड्ढा बोले- ‘इसके खिलाफ जाएंगे High Court
भारतीय टेनिस खिलाड़ी से की थी दूसरी शादी
बता दें कि शोएब ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से 2010 में शादी की थी. शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था. वहीं, अब ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने सानिया मिर्जा से तलाक ले लिया है.
इसे भी पढ़ें – अब पंजाब में विकास को मिलेगी रफ्तार, मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
शोएब मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर
वहीं शोएब के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 287 एकदिवसीय मैचों की 258 पारियों में 7534 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाए जिनमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 मैचों की बात करें तो 124 मैचों में उन्होंने 2435 रन बनाए जिसमें 75 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.