कोलकाता : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार गत नौ साल से मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को देय धनराशि (Niranjan Jyoti On TMC) का लगातार भुगतान कर रही है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की रुचि जनता के कल्याण में नहीं है।
इसे भी पढ़ें – ड्राइवरों के हितों का हनन करने वाला है केन्द्रीय कानून :…
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की रुचि 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले राजनीतिक तमाशा करने में है। उन्होंने साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के लिए आवंटित राशि के उपयोग में कथित अनियमितता की ओर संकेत किया। कोलकाता के दौरे पर आईं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ज्योति ने तृणमूल के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने मनरेगा पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें – नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की देशव्यापी…
Niranjan Jyoti On TMC – केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती थीं लेकिन पार्टी मामले का राजनीतिकरण करना चाहती है। उन्होंने कहा, तृणमूल की रुचि जनता के कल्याण में नहीं है और न ही वह (मनरेगा की) देनदारियों पर चर्चा करने की इच्छुक है। उसकी रुचि केवल इस मुद्दे पर राजनीति करने और खुद को राजनीतिक तमाशे में व्यस्त रखने में है। पिछले साल अक्टूबर में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्टी सांसद, विधायक, मंत्री और मनरेगा से जुड़े लोगों ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।