Sreesanth vs Gautam Gambhir : पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस बीच श्रीसंत और गंभीर के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, लीजेंड क्रिकेट लीग के दौरान इंडिया कैपिटल के खिलाड़ी गौतम गंभीर और गुजरात जायन्ट्स के ओर से खेल रहे एस श्रीसंत के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों में जमकर तू तू मैं मैं हो गया.
ये भी पढ़ें – India Cricket Team दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुई रवाना, जाने पूरा शेड्यूल
सीनियर्स का नहीं करते सम्मान
जिसके बाद गौतम गंभीर का नाम लिए बिना श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था. वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं. श्रीसंत ने कहा कि वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें – Navdeep Saini Wedding: शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर नवदीप सैनी, गर्लफ्रेंड स्वाति के साथ लिए फेरे
बार- बार उकसा रहे थे गंभीर
S Sreesanth vs Gautam Gambhir – श्रीसंत ने कहा कि आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. वो बार-बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था.
” हालांकि, अभी तक इसपे गौतम गंभीर के ओर से कोई बयान सामने नहीं है. लेकिन ये कोई नई बात नहीं है जब गौतम गंभीर का गुस्सा लोगों ने देखा है. इससे पहले वे भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से भी झगड़ते नजर आ चुके हैं.