आज से उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो रहा है| प्रदेश के हर जिले में 2 से 3 अतिरिक्त बूथ बनाए गए है| पहले दिन का लक्ष्य करीब 1.70 लाख युवाओं के Vaccination का है| जिसने पहले से स्लॉट बुक किया हुआ है,उन्ही युवाओं का बूथ पर Vaccination होगा|
सी ऍम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीकाकरण की समीक्षा में कोविद Vaccination की करवाई जीरो वेस्टेज को ध्यान में रखकर संचालित करने के निर्देश दिए|
यह भी पढ़े:- IIT Hyderabad – बनाया ब्लैक फंगल के लिए टेबलेट,फंगल बीमारीयों पर असरदार

1 जून से सभी जिलों की शुरुआत हो चुकी है| यूपी में अब तक 19 जिलों में 18 से 44 साल तक की उम्र वालों का टीकाकरण चल रहा है| राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर राकेश दुबे ने बताया कि हर जिले में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के वक्सीनशन के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए है| बीएस बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लाना होगा|
कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए जिला मुख्यालय से तहसील स्टार तक अलग-अलग बूथ बनाए गए है| उन्होंने बताया पूर्व में लोगो के लिए ऑन स्पॉट टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है| और इसके लिए अभी तक शासन की तरफ से कोई निर्देश नहीं जारी किए है| स्वास्थविभाग के मुताबिक यूपी में अब तक 1.80 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है|
Image Source:- www.google.com