
Cyber Crime
– फोटो : iStock
विस्तार
पानीपत के बत्रा कॉलोनी के हैंडलूम कारोबारी से कोटन फैब्रिक कपड़ा बेचने के नाम पर ठगों ने 7.25 लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद आरोपियों ने खुद मेसेज कर कहा कि हमने आपके साथ फ्रॉड किया है। जिसके बाद हैंडलूम कारोबारी ने मामले की शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
बत्रा कॉलोनी निवासी इरसाद ने बताया कि उसने टारगेट हैंडलूम के नाम से फर्म खोली हुई है। वह हैंडलूम का काम करता है। 11 सितंबर को उसने फोन चेक किया तो व्हाट्सएप पर एक नंबर से कोटन फैब्रिक कपड़े के फोटो आए हुए थे, जिसको सामने वाला बेचना चाहता था। उसने फोन पर कॉल किया तो उनका आपस में सौदा तय हो गया। 12 सितंबर को उसने अपने खाते से आरोपी के खाते में डेढ़ लाख रुपये आरटीजीएस कर दी।
13 सितंबर को उसी नंबर से फोन आया कि मैं अंकिता ट्रेडर से बात कर रहा है, आपके माल से भरी गाड़ी सूरत पहुंच गई है, आप तीन लाख रुपये पेमेंट खाते में डलवा दो। उसने तीन लाख रुपये ओर खाते में डलवा दिए। 14 सितंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि वह ट्रक ड्राइवर बोल रहा है। गाड़ी खराब हो गई है, अंकिता ट्रेडर्स के मालिक ने आपसे 85 हजार रुपये लेने के लिए कहा है। उसने आरोपी के खाते में 84990 रुपये डलवा दिए।
जिस पर राहुल नाम लिखा आ रहा था। 15 सितंबर को फिर एक नए नंबर से फोन आया और कहा कि गाड़ी जयपुर पहुंच गई है, जो बकाया पेमेंट दो लाख रुपये है, वह भी खाते में डलवा दो, उसके बाद गाड़ी आगे चलेगी। उसने दो लाख रुपये ट्रेडर्स के खाते में आरटीजीएस करवा दिए।
आरोपियों ने खुद भेजे फर्जी दस्तावेज
आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल पर ई-वे बिल, अंकिता ट्रेडर्स के माल का बिल, ट्रांसपोर्ट बिल्टी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे। इसके साथ ही उसे फोन कर कहा कि हमने आपके साथ फ्रॉड किया है। उसके बाद आरोपियों ने फोन काट दिया। उसने फोन पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। उसने शाम तक इंतजार किया, लेकिन कोई समाधान न निकलने पर उसने 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।