
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महेंद्रगढ़ में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी के बैंक से बाहर निकलते ही 50 हजार रुपये और दस्तावेज चोरी हो गए। यह चोरी बैंक की सीढि़यों से उतरते समय एक महिला ने की है। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ है। गांव रामनगर निवासी पीड़ित भगवान सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
शहर पुलिस ने दो महिला एवं एक व्यक्ति पर किया मामला दर्ज
पीड़ित भगवान सिंह नेे बताया कि वह बिजली निगम से सेवानिवृत हैं। वह 11 सितंबर को अनाज मंडी के पास स्थित एसबीआई बैंक से पेंशन निकलवाने के लिए आया था। दोपहर लगभग 11 बजे उसने एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये पेंशन निकलवा कर बैंग में डाल लिए थे। बैग में ही पास बुक डाल ली थी। जब वह बैंक से बाहर निकला तो पानी पीकर पैदल-पैदल माजरा चुंगी पहुंच गया। वहां पर उसने बैग चेक किया तो बैग के अंदर पैसे नहीं मिले।
उसी समय वह बैंक की तरफ पैदल वापिस आया और वहां बैंक कर्मचारियों आप बीती बताई। बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की। सीसीटीवी फुटेज में जब वह बैंक से बाहर निकलता है तब दो महिला और एक व्यक्ति उसके पीछे चलते हैं और सीढ़ियों से उतरते समय एक महिला ने उसके बैग से पैसे की थैली बैग से निकाल लिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।