
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में गन्नौर-शाहपुर रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के संचालक की पिटाई कर बदमाशों ने 2.50 लाख रुपये छीन लिए। आरोप है कि बदमाशों ने पंप संचालक के अपहरण का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बदमाश पेट्रोल पंप संचालक को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पंप संचालक ने इसकी शिकायत खुबड़ू झाल चौकी पुलिस को दी है।
गांव पुगथला निवासी हरिदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका गन्नौर-शाहपुर रोड पर इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। मंगलवार देर शाम वह अपने पंप पर थे। आरोप है कि तभी सोहन, राजू, सुभाष व उनके 10 साथियों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उनकी पिटाई कर दी और 2.50 लाख रुपये छीन लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि हमलावरों ने अपहरण करने के नीयत से उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में भी बैठाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। हरिदत्त ने बताया कि हमलावर पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और जान से मारने की धमकी देकर निशुल्क ही तेल डलवाते हैं। इस दौरान गांव के सरपंच पति सोमदत्त व उनका गनमैन भी मौजूद थे।