
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिकायत में गांव के व्यक्ति ने बताया कि 30 अगस्त को उसका बेटा गांव वाली सड़क पर दौड़ लगा रहा था। इस दौरान गांव के कुछ युवक कार से आ रहे थे। पहले आरोपियों ने उसके बेटे पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उसके बेटे ने कार के सामने से कूद कर जान बचाई। तब तक आरोपी कुछ आगे चले गए और फिर मुड़कर वापस आ गए।
आरोपी उसके बेटे का अपहरण कर पास के अपने फार्म हाउस पर ले गए। आरोपियों ने यहां उसके बेटे को बांधकर डंडों से पीटा। आरोपियों ने उसके बेटे के मुंह पर बारी-बारी से पेशाब किया और जबरदस्ती शराब पिलाई।
आरोपियों ने उसके बेटे के गले में रस्सी का फंदा बनाकर मारने की कोशिश की और जातिसूचक शब्द कहकर गालियां दी। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना झांसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को पीड़ित युवक के बयान लेने के लिए एलएनजेपी अस्पताल गई है। बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।