
सोनीपत पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत में खरखौदा में नंदीशाला के पास एनसीआर वाटर चैनल नहर में दोस्तों संग नहाने गया किशोर पानी के तेज बहाव के चलते डूब गया। युवक के साथियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम युवक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली शिकायत के अनुसार
मूलरूप से उत्तर के प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनौली निवासी रविंद्र का परिवार करीब दो दशक से खरखौदा में लाल बेग पर के पास वार्ड-12 में किराए पर रह रहा है। रविंद्र का बेटा विशाल (18) वीरवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने दोस्तों के साथ एनसीआर वाटर चैनल नहर में रोहतक रोड खरखौदा नंदीशाला के पास नहाने गया था।
जब वह नहाने को नहर में उतरा तो अचानक तेज बहाव में स्वयं को संतुलित नहीं रखा सका और डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे निकाल नहीं सके। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। युवक की तलाश में लगातार प्रयास किया जा रहा है।