
फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
सोनीपत के गांव भठगांव स्थित पॉलीमर फैक्टरी में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। आग से फैक्टरी में कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्टरी कर्मी ने मामले की सूचना मालिक व पुलिस को दी। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की चार गाडिय़ों में से दो ने ही आग पर काबू पा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
गांव भठगांव स्थित परम पॉलीमर फैक्टरी में सुबह साढ़े पांच बजे अचानक कच्चे माल में आ लग गई। फैक्टरी में प्लास्टिक दाना बनाया जाता है। कर्मी ने आग लगी देख तुरंत मालिक व डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी। सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र दहिया ने बताया कि आग का पता लगते ही चार गाड़ी मौके पर भेजी गई थी। जिस पर दो गाडिय़ों ने ही आग पर काबू पा लिया। आग ज्यादा नहीं भडक़ी थी। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक आग से हुए नुकसान का आकलन कर बताएंगे। वहीं आग शार्ट सर्किट से लगी बताई गई है।