इससे पहले कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सीईटी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सीईटी में अभ्यर्थियों को आयु में छूट देने की बात कही गई थी लेकिन इसकी सूचना जारी नहीं की। जो बच्चे सीईटी पास कर चुके है उनको कब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने पूछा कि सीईटी के क्वेश्चन पेपर सेट करने वाली एजेंसी पर क्या कार्रवाई की गईं। पूरी रात अभ्यर्थी पेपर का इंतजार करते रहे कि पेपर होगा भी या नही। इस मामले में सरकार स्थिति स्पष्ट करे और एचएसएससी को बर्खास्त करे।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पर बयान देते हुए कहा कि पीपीपी का सिद्धांत आधार द्वारा निर्मित डिजिटल बुनियादी ढांचे और सिद्धांतों से लिया गया है। जिन सूचनाओं को आधार का डाटा सत्यापित नहीं करता पीपीपी में उन सभी सूचनाओं का समावेश किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीपीपी का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना सरकारी दफ्तर में जाए लाभार्थी को घर बैठे प्रदान करना है। पीपीपी में एक परिवार के सभी व्यक्तियों के डाटा का संकलन है। प्रत्येक परिवार को 8 अंको की आईडी प्रदान की जा रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ पीपीपी के माध्यम से मिलता है। बीपीएल योजना शुरू होने के बाद 25 अगस्त 2023 तक 6 लाख 66000 से अधिक अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। योजना के शुभारंभ के बाद से 469000 से अधिक BC(a) और BC(b) प्रमाण पत्र जारी किए गए। बीपीएल के लोगों को परिवार पहचान पत्र के तहत राशन, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी योजना का क्रियान्वयन संभव हुआ है।
जनवरी 2022 के बाद से कुल 967000 से अधिक राशन कार्ड जोड़े गए हैं। इसके अलावा, कई अयोग्य लाभार्थियों को भी पीपीपी के चलते पात्रता से बाहर किया गया। बुजुर्गावस्था सम्मान पेंशन को पीपीपी से जोड़ा गया है। 25 अगस्त 2023 तक 103828 लाभार्थियों को वृद्धावस्था सम्मान पेंशन प्राप्त हुई है। चालू शैक्षणिक वर्ष में 2023-24 में पीपीपी डाटा के आधार पर निजी व स्कूल सरकारी स्कूलों में 352000 नए प्रवेश हुए हैं। अब तक कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आईटीआई में प्रवेश के लिए पीपीपी के जरिए 1 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान वर्ष 2022 के लिए घोषित सर्वश्रेष्ठ विधायक असीम गोयल, जोगी राम सिहाग और अमित सिहाग को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा व संसदीय कार्य एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे।