
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड परीक्षा से जुड़ा सोशल मीडिया पर फर्जी लेटर वायरल हो गया। इसके बाद शिक्षा बोर्ड अधिकारियों ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए बताया कि 31 अगस्त को निर्धारित समय पर ही डीएलएड की परीक्षा होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि डीएलएड नियमित, री अपीयर, मर्सी चांस की परीक्षा को लेकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा 31 अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षा तिथियों से छेड़छाड़ कर फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर डाला।
31 अगस्त को संचालित होने वाली डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि पत्र अनुसार ही आयोजित होनी है। उन्होंने छात्र अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील कि है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे फर्जी लेटर पर ध्यान न देकर केवल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध तिथि-पत्र अनुसार ही परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें।
यूएमसी केसों की सुनवाई बोर्ड मुख्यालय पर चार को
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में यूएमसी संबंधी मामलों की सुनवाई चार सिंतबर को सुबह नौ बजे बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत रूप से होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट विषयों की परीक्षा जुलाई-2023 में कराई गई थी।
परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी यूएमसी दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को चार सितंबर सुबह नौ बजे बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अनुचित साधन (यूएमसी) संबंधी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है।
ऐसे परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एसएमएस के माध्यम से उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जा चुकी है। परीक्षार्थी व्यक्तिगत सुनवाई के लिए निर्धारित समय पर बोर्ड मुख्यालय भिवानी पहुंचना सुनिश्चित करें।