संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Updated Tue, 15 Aug 2023 02:11 AM IST

भिवानी: ग्रामीणाों को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसा प्रावधान करने जा रही है, जिसमें कृषि भूमि से सरकार को किसी भी प्रकार से होनी वाली आय का 50 प्रतिशत पैसा पंचायतों के पास आएगा। इस पैसे को ग्राम पंचायतें विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी। इससे गांवों के विकास में और अधिक तेजी आएगी।
चौटाला सोमवार को गांव आलमपुर में चौटाला को घोड़ों के रथ पर सवार करके गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। ग्रामीणों की मांग पर चौटाला ने गांव के जर्जर हुए वृद्धाश्रम भवन की जगह पर ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांवों में लाइब्रेरी होने पर बच्चों को शहर में जाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के करीब 500 स्कूलों का नामकरण अमर शहीदों के नाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता का ही परिणाम है कि 2019 में रजिस्ट्री के माध्यम से सरकार के खाते में 6100 करोड़ रुपये आए थे और अबकी बार इससे भी अधिक 10 हजार 400 करोड़ रुपये सरकार के खाते में आए हैं।