संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा, ऐलनाबाद (हरियाणा)
Updated Thu, 27 Jul 2023 02:39 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
सिरसा के ऐलनाबाद खंड के गांव काशी का बास के खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया।
काशी के बास निवासी दोनी खान के बेटे 12 वर्षीय मांगे खान व 14 वर्षीय रमजान गांव के पास ही खेत में बनी डिग्गी के आसपास घूम रहे थे। दीवार न होने के कारण मांगे खान का पैर फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में गिर गया। उसको बचाने के लिए रमजान ने भी छलांग लगा दी।
कुछ समय बाद परिजनों ने बच्चे दिखाई न देने पर डिग्गी के पास जाकर देखा तो दोनों डिग्गी में गिरे मिले। परिजनों का शोर सुनकर लोग मौके पर आए और दोनों बच्चों को डिग्गी से बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाद में परिजनों के बयानों के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।
बता दें कि दोनी खान के परिवार मनोरिया जिला बीकानेर राजस्थान का है। बीते 12 वर्षों से ऐलनाबाद में रह रहे थे। दोनों भाई गाय चराने का काम करते थे और गांव के ही सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ते थे।